bookmarks  1

  •  

    Cane UP In: जैसा कि हम सब जानते हैं विभिन्न प्रदेशों की सरकार प्रदेश में रहने वाले किसानों के हित में विभिन्न योजनाओं का संचालन करती रहती है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों के लिए भी विभिन्न योजनाओं का गठन किया है । आप सभी को बता दें उत्तर प्रदेश की मुख्य फसल गन्ना है। यहां गन्ने से शक्कर और गुड़ बनाने वाली काफी सारी मिलें भी लगी हुई है। गन्ना एक कमर्शियल फसल मानी जाती है इसीलिए इसकी खेती में किसान को लाभ काफी ज्यादा मिलता है ,परंतु किसानों के पास में सही जानकारी ना होने की वजह से उन्हें मुनाफा प्राप्त नहीं होता जिसकी वजह से प्रत्येक वर्ष किसानों को प नुकसान उठाना पड़ता है । किसानों को इसी परेशानी से निजात दिलाने के लिए cane.up.gov.in Portal बनाया गया है.
    a year ago by @shivanshii57
    (0)
     
     
  • ⟨⟨
  • 1
  • ⟩⟩

publications  

    No matching posts.
  • ⟨⟨
  • ⟩⟩